अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर स्वैच्छिक रक्तदान किया

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए।

चमोली । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय पाॅलीटेक्निक, घिंघराण में कटिंग ऐज स्तर पर प्रशिक्षण ले रहे 15 कार्मिकों एवं प्रशिक्षकों ने जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान किया। प्रशिक्षक कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाष्कर सहित कार्मिक गा्रम पंचायत विकास अधिकारी अंजू नेगी, कुलदीप सजवाण, दीपक कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी ज्योति नेगी, सहायक लेखाकार विपिन पुरोहित, पुरूषोतम जोशी आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। विदित हो कि 13 जून से राजकीय पाॅलीटेक्निक घिंघराण में कटिंग ऐज स्तर पर कार्मिको को  12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा सहायक लेखाकार सहित 35 कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे है।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की प्रशिक्षण नीति के तहत ग्रुप-बी व ग्रुप-सी के कार्मिकों को तराश कर कार्य के सटीक संपादन हेतु कटिंग एज स्तर प्रशिक्षण (सेवा प्रवेश प्रशिक्षण) दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य नए कार्मिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं विभागीय जानकारी प्रदान कर, कार्मिकों को धीरे-धीरे अपने शासकीय कार्यो में निपुण बनाना है। ताकि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर पूरी जिम्मेदारी एवं अपने उत्तरदायित्वों के साथ समस्याओं का निराकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण राज्य में सबसे पहले चमोली जनपद में संचालित हो रहा है। रक्तदान के अवसर नोडल अधिकारी प्रािक्षण, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, प्रशिक्षक,समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र योगेश धसमाना आदि मौजूद थे।