अल्मोड़ा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने महाप्रबन्धन उद्योग केन्द्र को उद्योग मित्र की बैठक में निर्देश दिये कि ब्याज उपादान के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन सम्बन्धी औपचारिकतायें 30 जून से पूर्व पूर्ण कर जी जाय। उन्होंने इस बैठक में प्राप्त 23 मामलो में से एक मामले को छोड़कर शेष 22 मामलों में औपचारिकतायें पूर्ण करा लेने के बाद इस शर्त के साथ स्वीकृति प्रदान कि है कि महाप्रबन्धन उद्योग लिखित रूप से अवगत करायेंगे कि इन सभी मामलो में औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गयी हैं और मामलों की गहनता से जॉच कर ली गयी है। यह स्वीकृति हिल पालिसी 2008 के अन्तर्गत आने वाली इकाईयों को दी गयी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत उपादान के अन्तर्गत 03 मामलों की स्वीकृति प्रदान की। औद्योगिक अवस्थान पातालदेवी एवं द्वाराहाट की 08 ऐसी इकाईयों जो लम्बे समय से बन्द पड़ी है उसमें समिति ने निणर्य लिया कि 15 दिन का अन्तिम नोटिस पुनः जारी कर ऐसी इकाईयों को एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाय।
बैठक में सिघंल विण्डों के 03 औद्योगिक इकाईयों के मामले समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये गये। प्रर्वतन विभाग, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे इसलिए इन मामलों को आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिये गये। बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल ने विस्तृत रूप से मामलो की समीक्षा की। महाप्रबन्धन उद्योग केन्द्र श्रीमती कविता बैठक ने पिछली बैठक की कार्यवाही सहित प्राप्त आवेदन पत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस बैठक में परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, विद्युत, खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, सेवायोजन, पर्यटन विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी व आवेदनकर्ता उपस्थित थे।