टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीम के कप्तानों के लिए मुसीबत बने जडेजा

Jadeja

नई दिल्ली । भारतीय स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीम के कप्तानों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा रहे हैं। जडेजा ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को अपने शिकंजे में लिया है। जडेजा ने रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी मैदान पर स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। पहले टेस्ट में भी उन्होंने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान को एक बार आउट किया था।

इस तरह इस सीरीज में जडेजा ने दो बार स्मिथ को आउट किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक उनके सबसे पसंदीदा शिकार हैं। जिनको उन्होंने छह बार आउट किया। इसके बाद पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का नम्बर आता है। जडेजा ने क्लार्क को पांच बार अपना शिकार बनाया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को तीन आउट किया है।