नई दिल्ली,। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की आत्महत्या पर चिन्ता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि पफसलों की बर्बादी, कर्ज और प्राकृतिक आपदा से किसानों की रक्षा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें एक समग्र नीति क्यों नहीं ला रही हैं। कई किसान फसलों की बर्बादी एवं कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट गुजरात सरकार के खिलाफ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें गुजरात सरकार से मुआवजे की मांग की गई है । सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका का दायरा गुजरात से बढ़ाते हुए पूरा देश कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकारों और रिजर्व बैंक से किसानों की आत्महत्या की वजह के बारे में चार हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।