बैठक में अनुपस्थिति रहने वालों का वेतन रोकने के निर्देश

अल्मोड़ा  । जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में निर्देश दिये कि शैक्षणिक माहौल व्यवस्थित रखने के साथ-साथ ऐसे आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधायें प्रदान करनी होंगी। प्रबन्धन समिति द्वारा विद्यालय में एक सामुदायिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वजल के माध्यम से एक सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने विद्यालय के सुरक्षाा गार्ड की व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी को तहसील से व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस महत्वपूर्ण बैठक मंे परियोजना अधिकारी उरेडा के बैठक में उपस्थित न होने पर उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उरेडा के माध्यम से 05-06 सौलर लाईट लगाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने आर0बी0एस0 की टीम को प्रत्येक माह में विद्यालय जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय की चाहरदीवारी सुरक्षा दीवार के लिए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर समतीकरण करने का आगणन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पानी की समस्या का समाधान करने के लिए अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगमध्जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यालय में एल0पी0जी0 गैस की कमी के लिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यालय में बहुउददेशीय सभागार की स्थापना के लिए उन्होंने सांसद निधि में प्रस्तावित करवाये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने उप शिक्षाधिकारी को छात्र-छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण के लिए ऐसे विद्यालयों में लाने के निर्देश दिये। प्राचार्य कंचन जोशी ने विद्यालय प्रबन्धन का वार्षिक कार्यक्रम में गतिविधियों के बारे मे विस्तृत रूप से बताया और आगामी वर्ष के क्रिया-कलापो की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस बैठक में उपजिलाधिकारी रजा अब्बास, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय सहाब यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिक्षण अभियन्ता जल संस्थान के0एस0 खाती, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0 कटारिया, उप खण्ड शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी उपस्थित थे।