पिथौरागढ़ । देवलथल तहसील में लंबे समय से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है। जिस कारण क्षेत्रावासियों के महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रा नहीं बन पा रहे हैं। क्षेत्रा की जनता ने बुध्वार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाध्किारी से शीघ्र तहसील में तहसीलदार की तैनाती करने की मांग की। क्षेत्रा पंचायत सदस्य दिगरा मुवानी जगदीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी जिलाध्किारी आशीष कुमार चैहान को समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्रावासियों ने कहा कि देवलथल तहसील में लंबे समय से तहसीलदार की तैनाती नहीं हो पाई है।
डीडीहाट तहसील के तहसीलदार को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, मगर वह भी तहसील में नहीं बैठ रहे हैं। वहीं क्षेत्रा में संचार सेवा भी सुचारू रू प से नहीं चलती है। जिस कारण लोगों के समय पर जाति, आय, स्थायी, चरित्रा प्रमाण सहित तमाम प्रमाण पत्रा समय पर नहीं बन पा रहे है। प्रमाण पत्रा समय पर नहीं बनने से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर क्षेत्रावासियों ने क्षेत्रा की समस्याओं का शीघ्र समाधन करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में हर्षवधर्न सिंह ज्याला, पप्पू डोबाल, मनोज सिंह ज्याला, युवराज सिंह सामंत आदि मौजूद थे।