झाड़ग्राम(पश्चिम मेदिनीपुर) । पूरे वर्ष कार्य करती हूं, वोट के समय राजनीति – जामवानी में एक प्रशासनिक सभा के दौरान ये बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं। इस दौरान उन्होंने झाडग्राम के 25 हजार लोगों को विभिन्न सुविधाएं देने की घोषणा की। पश्चिम मेदिनीपुर के जामवनी में एक प्रशासनिक सभा की समाप्ति के पश्चात उन्होंने 5000 साइकिल वितरण की घोषणा भी की। सभा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की आय का सारा रुपया दिल्ली चला जाता है और बाकी बचा रुपया ऋण चुकाने में चला जाता है जिसे पिछली वाम सरकार ने लिया था। जंगलमहल के बारे में उन्होंने बताया कि पहले यहां के युवक शांति से इधर-उधर आ-जा भी नहीं सकते थे। माओवदियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया जाता था लेकिन अब जंगलमहल के लोग शांति से अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष कार्य करती हूं, वोट के समय राजनीति क्योंकि जनता के हित में कार्य करना ही मेरा लक्ष्य है।