Hundreds took advantage of the free health camp
मदरसा दार-ए-अरकम में मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के सहयोग से लगा स्वास्थ्य शिविर
बाल रोग विशेषक्ष डॉ. सैनी व स्त्री रोग विशेषक्ष डॉ. शिखा ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
देहरादून। Hundreds took advantage of the free health camp मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निः शुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया के जोलन मैनेजर जय नारायन, मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के नवजात व बाल रोग विशेषक्ष डॉ. ए बी सैनी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषक्ष डॉ. शिखा गुप्ता व मदरसा दार-ए-अरकम के सचिव मौहम्मद शाहनजर ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर मौहम्मद शाहनजर ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है, ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते है, उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं। शिविर में स्वास्थ्य परार्मश के साथ-साथ ब्लड शुगर, यूरिक ऐसिट, थाईराइड व सीबीसी आदि की जांच निःशुल्क की गई।
मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषक्ष डॉ. ए बी सैनी ने कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते आ रहें हैं।
आज मातृत्व वरदान हॉस्पिटल टर्नर रोड के सहयोग से मदरसा दार-ए-अरकम में शिविर आयोजित किया गया है, यहा पर निःशुल्क जाचं के साथ-साथ दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया। डॉ. शिखा गुप्ता ने कहा कि इस मंहगाई के दौर में इलाज कराना मुश्किल होता है लेकिन इस प्रकार के शिविर आयोजित होने से आम जनता को बहुत लाभ मिलता है।
जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉ. ने बात की, परेशानी पूछी और निः शुल्क दवा उपलब्ध हुई। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहने चाहिए, इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के जोलन मैनेजर जय नारायन ने मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषक्ष डॉ. ए बी सैनी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषक्ष डॉ. शिखा गुप्ता व उनके स्टाफ को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं देने पर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मदरसा के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर मौहम्मद फरमान, डॉ. असगर अली, कुलदीप सैनी, हाफिज सुलेमान, मुफ्ति अयाज अहमद, मौलाना मेहताब कासमी, मौलाना अब्दूल वाजिद, कारी मौहम्मद आरिफ, तौसीफ खान, कारी फरहान, तौफीक खान, कारी शाहवेज, तनवीर खान आदि मौजूद रहे।