रुद्रप्रयाग। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पत्नी सहित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में 40 मिनट लघु रुद्राभिषेक कर बाबा के चरणों में मत्था टेका। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा कर जय बाबा केदार कहते हुए प्रस्थान किया। चमोली बदरीनाथ से सुबह 11 बजे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके हेलीकॉप्टर से मंदिर के पीछे हेलीपैड़ पर लैडिंग की जिसके बाद वह मंदिर को निकले। 11 बजकर 10 मिनट पर राजनाथ सिंह ने मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग और बीकेटीसी के वेदपाठियों द्वारा राजनाथ सिंह को लघु रुद्राभिषेक पूजा कराई। इसके बाद गृह मंत्री ने केदार के स्वयंभू लिंग के सम्मुख मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
गर्भ गृह में करीब 40 मिनट पूजा के बाद उन्होंने बाहर आकर नंदी के सम्मुख आशीष लिया और मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद जय बाबा केदार कहते हुए उन्होंने वापस गौचर को प्रस्थान किया। केदारनाथ धाम तक सड़क पहुंचाने की मांग को लेकर केदारनाथ में स्थानीय लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सम्मुख नारे लगाए। कहा कि केदारनाथ को सड़क से जोड़ा जाए। राजनाथ सिंह के मंदिर में प्रवेश करते ही तीर्थपुरोहित और स्थानीय व्यापारियों ने सड़क की पुरजोर मांग की। केदारनाथ में सड़क की मांग को अब जरूरी आवश्यकता समझा जाने लगा है इसी कारण इस वर्ष वीवीआईपी के सम्मुख केदारनाथ तक सड़क पहुंचाने की मांग प्रमुखता से उठी है। पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मुख केदारनाथ सड़क पहुंचाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने कार्यवाही करने को कहा।
अब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रविवार को केदारनाथ पहुंचते ही यहां सड़क की मांग प्रमुखता से उठी। स्थानीय तीर्थपुरोहि, व्यापारी और जनता ने केदारनाथ तक सड़क पहुंचाओं, सड़क पहुंचाओ के नारे लगाए। इस पर राजनाथ सिंह ने नारे लगाने वाले लोगों की ओर देखा और मन ही मन इस मांग को जायज ठहराया। हालांकि सड़क निर्माण की दिशा में कार्यवाही होती भी है या फिर यह मांग महज मांग बनकर रहती है यह तो भविष्य ही तय करेगा किंतु अब जिस तरह केदारनाथ के लिए सड़क की मांग एक प्रमुख मुद्दा और समस्या बनकर देश के वीवीआईपी के सम्मुख पहुंच रही है उससे केदारनाथ में सड़क निर्माण की उम्मीदें लगातार बढ़ रही है। वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती और केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री को केदारनाथ सड़क बनाने के लिए प्रमुखता से कार्यवाही की मांग की।
केदारनाथ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपाई वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवान, केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल, युवा नेता अजय सेमवाल, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट आदि ने राजनाथ सिंह का हेलीपैड पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। राजनाथ ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।