यूरोप के ज्यादातर देशो में 11 वर्ष तक जारी रहने वाले सर्वे के परिणाम से पता चला है कि यूरोप के सभी देश के युवाओं में खतरनाक तरीके से एचआईवी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, पाकिस्तान में किए गए एक सर्वेक्षण के दौरान भी इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में एड्स और एचआईवी मरीजों की संख्या में अंदाजे से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, चीन में भी आश्चर्यजनक तरीके से एड्स में वृद्धि देखना को मिल रही है।
जरा इसे भी पढ़ें : पित्ताशय से पथरी को निकालने के लिए पीये इस फल का जूस नहीं पड़ेगी आॅपरेशन की जरूरत
लेकिन पाकिस्तान और चीन की तुलना यूरोप में एचआईवी में आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ोतरी हुई। यूरोप के 31 देशों के युवाओं में एचआईवी के लक्षण जांचने के लिए 2004 से 2015 तक किये गये सर्वे के नतीजे चैकाने वाले है। सर्वेक्षण में पाया गया कि यूरोप के विभिन्न देशों में युवाओं के अलावा 50 साल के मर्दों में एचआईवी की ज्यादा बढ़ोतरी हुई।
साइंस जर्नल ‘द लिंकट एचआईवी’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रोवेंसन एंड कंट्रोल की तरफ से यूरोपीय यूनियन (ईयू) और यूरोपीयन इकोनोमिक एरिया (ईईए) में शामिल देशों में किए गए सर्वेक्षण से पता चला कि युवाओं के मुकाबले 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में एचआईवी के ज्यादा लक्षण मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार 10 साल पहले उन देशों में हर 10 में से एक 50 वर्षिय व्यक्ति एचआईवी वायरस से पीड़ित था, लेकिन 2015 तक हर 6 में से एक व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित है।
परिणाम में बताया गया है कि 15 से 49 वर्ष की उम्र के लोग के मुकाबले, 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोग एचआईवी के एडवांस वायरस से पीड़ित हो चुके हैं। जिन देशों के मर्द एचआईवी से पीड़ित पाये गये, उनमें ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश भी शामिल हैं। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि सर्वे के परिणाम को ध्यान में रखते हुए, यूरोप भर के उम्रदराज लोगो की दुबारा टेस्ट किया जाना चाहिए, क्योंकि संभवतः उनमें एड्स से ग्रस्त होने की संभावना है।
जरा इसे भी पढ़ें : ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले इन संकेतो को न करें नजरअंदाज
ख्याल रहे कि पिछले कुछ वर्षों में, न केवल यूरोप बल्कि चीन और पाकिस्तान जैसे देशों में भी एचआईवी और एड्स के रोगियों में वृद्धि देखी गई है। चीनी मीडिया के अनुसार इस महीने, सितंबर 2017 तक चीन में एड्स रोगियों की संख्या बढ़कर 7 लाख 20 हजार तक पहुंच चुकी थी। चीन में एचआईवी वायरस से पीड़ित लोगो में भी बढ़ोतरी हुई है, चीन में आश्चर्यजनक तरीके से ज्यादातर युवा इस वायरस से पीड़ित पाये गये।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या सही में मछली खाने के बाद दूध पीना बहुत हानिकारक होता है खुद पढ़ लीजिए सच्चाई
पाकिस्तान में भी एड्स रोगियों में काफी बढ़ोतरी हुई है और अब तक पाकिस्तान में एक लाख 32 हजार लोग इस बीमारी से पीड़ित पाये गये हैं। पाकिस्तान में क्रमश सबसे ज्यादा रोगी पंजाब में पाये गये हैं, जिनकी संख्या 60 हजार से ज्यादा है, दूसरे नम्बर पर सिंध राज्य है, जहां इनकी संख्या 52 हजार से अधिक है।