Hill farmers arrested
देहरादून। Hill farmers arrested अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री के आवास पर कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मयूर विहार स्थित धरना स्थल पर छोडा। सोमवार कोयहां पर्वतीय कृषक बागवान संगठन के बैनर तले किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के आवास के लिए कूच किया।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को गांधी पार्क के पास रोक दिया लेकिन वह अपनी मांग पर अडे रहे जिसके बाद वह राजपुर रोड दिलाराम बाजार होते हुए सालावाला पुल तक पहुंच गये। जहां पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोेंक हुई। प्रदर्शनकारी कृृषि मंत्री के आवास को घेरने की आपनी बात पर अडे रहे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मयूर विहार स्थित धरना स्थल पर लाकर छोड दिया।
जरा इसे भी पढ़े
किसान से बड़ा वैज्ञानिक कोई और नहीं : शिवराज सिंह चौहान
बर्फबारी के बाद पारंपरिक हारुल नृत्य कर झूमे किसान व बागवान
धर्मनगरी में शराब की बिक्री का किसान यूनियन करेगी विरोधः सुखदेव विर्क












