एडवोकेट ललित जोशी बने उच्च शिक्षा कल्याण परिषद उत्तराखण्ड के अध्यक्ष

Higher Education Welfare Council Uttarakhand
Higher Education Welfare Council Uttarakhand

यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में उच्च शिक्षा कल्याण परिषद उत्तराखण्ड ( Higher Education Welfare Council Uttarakhand ) की बैठक आहूत की गयी जिसमें राज्य विश्व विद्यालयों से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित कालेजों के चेयरमैन ओर प्रवन्धको द्वारा उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए परिषद के गठनोपरांत कार्यकारणी का विस्तार किया।

जिसमें सर्व समिति से यूआईएचएमटी के चैयरमैन ललित मोहन जोशी को परषिद का अध्यक्ष, आईटीएम कालेज के चैयरमैन निशांत थपलियाल को महासचिव, एचआईटी कालेज के चेयरमैन अजय जसोला को कोषाध्यक्ष तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी को वरिष्ठ संरक्षक, दून घाटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 सुनील अग्रवाल को संरक्षक, गढ़वाल विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति डॉ0 एमएसएम रावत को सलाहकार।

Higher Education Welfare Council Uttarakhand

हाई कोर्ट के अधिवक्ता डी0के जोशी को कानूनी सलाहकार, साई कॉलेज देहरादून के चैयरमैन हरीश अरोड़ा को सलाहकार, रुड़की बिजनस स्कूल के चैयरमैन छबील सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हैक ग्रुप ऑफ कॉलेज हरिद्वार के चैयरमैन संदीप चौधरी को उपाध्यक्ष , रिनेसां कॉलेज रामनगर नैनीताल के चैयरमैन आलोक गुसाई को संयुक्त सचिव चुना गया तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में रजत अरोड़ा, संजय कुमार, आलोक जसोला, पंकज गैरोला, मोहित माथुर सहित अनेक कॉलेजों के निदेशक ओर चेयरमैन चुने गये।

परिषद के अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि उत्तराखण्ड राज्य के सभी 320 से अधिक स्ववित्तपोषित संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए राजभवन, शासन और विश्विद्यालयों के मध्य सामंजस्य बैठाकर उच्च शिक्षा के उन्न्यन के लिए कार्य किया जाएगा ताकि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ सुदुर पर्वतीय क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को हर प्रकार से शिक्षा का लाभ मिल सके।

साथ ही जोशी ने कहा कि जल्द ही उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के स्ववित्त पोषित कॉलेजों को परिषद का सदस्य बनाया जाएगा ओर उनकी समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

जरा यह भी पढ़े