मुंबई में हेलीकाॅप्टर क्रैश, पायलट की मौत, तीन घायल

मुंबई । मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित आरे काॅलोनी में एक हेलिकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट प्रफुल्ल की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गए जिसमें महिला की हालत गंभीर है द्य हेलिकाॅप्टर में कुल चार लोग सवार थे जो मुंबई दर्शन के लिए उड़े थे।
सभी घायलों को सेवेन हिल अस्पताल में भारती कराया गया है। घायलों में रितेश मोदी और संजीव शंकर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है जबकि गंभीर रूप से घायल महिला वृंदा को अस्पताल के आईसीयू विभाग में इलाज चल रहा है। पुलिस व अग्मिशमन दल के जवान मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरे काॅलोनी के राॅयल पाम्स के फिल्टरपाडा में हेलिकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वहां पर आग लग गई और अग्मिशमन दल के जवान मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गए हैं।

साथ ही मृतक का पंचनामा करके उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हेलिकाॅप्टर के उड़ान भरने के थोडी देर बाद इंजन में खराबी आ गई। इंजन में खराबी आने की बात सामने आने पर उसे वापस लेने का निर्णय लिया गया, पर इसके पहले ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ राॅबिन्सन आर- 44 इसके पहले पवन हंस के कब्जे में था। इस हेलिकाॅप्टर का प्रयोग आकाश से मुंबई दर्शन के लिए किया जा रहा था।