हेलीकाॅप्टर क्रैश में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा प्रशासन

फर्रुखाबाद । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हेलीकाॅप्टर क्रैश में शहीद हुए ले. कर्नल रजनीश प्रजापति की अंतिम संस्कार की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं शहीद की अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग उनके आवास पर गमगीन बैठे हुए हैं। विकास नगर के रहने वाले रजनीश कुमार प्रजापति बुधवार सुबह बंगाल में रेकी के दौरान हेलीकाॅप्टर क्रैश में शहीद हो गए। वह अरूणाचल प्रदेश के थ्री कोर में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे। शहर के लाल के शहीद होने की खबर से पूरा शहर गमगीन हो गया और हजारों लोग उनके आवास पर गमगीन होकर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए इकट्टòा हो गये।

एसपी ने बताया कि शहीद का शव अभी आया नहीं है लेकिन अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई है। शहीद को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। सेना के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है उम्मीद है ढ़ाई बजे तक सेना के अधिकारी विशेष विमान से शव लेकर आ जायेंगे। पिता भी थे सैनिक शहीद ले. कर्नल के पिता झब्बूलाल भी रिटायर सूबेदार हैं। शहीद की पत्नी मेघा असम के बागडोगरा में बतौर ले. कर्नल पद पर तैनात है। रिश्तेदार आनन्द प्रजापति ने बताया कि शहीद की मां का नाम रामवती है। झब्बूलाल के दो बेटे और दो बेटियां है। बड़ा बेटा रजनीश कुमार (31) 2003 में आईएमए देहरादून से ले. कर्नल बनकर निकाला था। दूसरा बेटा अवनीश लखनऊ में भारती महिला विकास बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत है, जबकि बेटियों में अर्चना डाॅक्टर है जो इस समय मुंबई के मेडिकल कालेज में कार्यरत है। वहीं दूसरी बेटी अंजली इंजीनियर है। शहीद की शादी 10 साल पहले पूना की मेघा से हुई है। बताया कि रजनीश के दो बच्चों में बड़ा बेटा )तिक (8) और एक 2 महीने की बेटी है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार बंगाल रावना हो गया।