बर्फबारी के चलते केदारनाथ का पारा शून्य से आठ डिग्री नीचे

Heavy snow falling at kedarnath

Heavy snow falling at kedarnath

रुद्रप्रयाग। Heavy snow falling at kedarnath बाबा केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यहां किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बाबा के धाम में लगातार पुनर्निर्माण कार्य जारी थे, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते ये काम रोकने पड़े।

केदारनाथ धाम में पिछले 2 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। अब तक करीब ढाई फीट तक बर्फबारी हो चुकी है| केदारनाथ धाम का तापमान शून्य से 8 डिग्री नीचे जा चुका है|

ऐसे मौसम में काम करना कठिन होने की वजह से ही प्रशासन को धाम में पुनर्निर्माण कार्य को रुकवाना पड़ा। केदारनाथ धाम में इस समय प्रोटेक्शन वॉल और शंकराचार्य की समाधि पर कार्य किए जा रहे थे।

इस बारे में वुड एंड स्टोन के मैनेजर देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि श्रीकेदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि करीब ढाई फीट तक की बर्फबारी हो चुकी है. इस वजह से पारा भी शून्य से 8 डिग्री नीचे तक चला गया है।

जरा इसे भी पढ़ें

क्या अधिकारी समझते हैं शपथ पत्र का महत्व
टिहरी डैम को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेसी सड़कों पर
अब्दुल शकूर हत्याकांड में फरार चल रहे तीन हत्यारोपी गिरफ्तार