Heavy damage to pea crop due to hail
विकासनगर। Heavy damage to pea crop due to hail तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को कमर तोड़ दी। खेतों में ओलों की चादर बिछने से फसलें तबाह हो गईं। सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों की ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों को देख आंखें तक छलक आई। बीती रात ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
साहिया क्षेत्र के दातनू, बड़नु, मलेथा, बराड़, पानूवा, अलसी, कनबूवा, सकनी, ककाडी, पंजिया, कोठा, तारली, सलगा, बोहा, खमरोली, भंजरा, सुरेऊ, मलोऊ, टिपाऊ, चनदोऊ, झिसोऊ, नेवी, कुरोली, खतासा, बोहरी, उदपालटा, उपरोली, रानी, बिनाऊ, मिरमाऊ, बंतोऊ, मसराड, बसाया, ललोऊ, गडेता, जोशीगांव, गोथान, भुगतार, खतार, समाया, कोपटी आदि गांवों में ओलावृष्टि ने मटर की फसल पूरी तरह से चौपट कर दिया। जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
मटर के लिए करीब 120 से 130 प्रति किलो की दर से बीज खरीदा था
किसान मायाराम सिंह, दीवान सिंह, राम सिंह, भीम सिंह, जीवन सिंह, कृपाल सिंह, सिया चौहान, परम सिंह, गुमान तोमर, नरेश चौहान, सीताराम आदि ने बताया कि इस बार मटर के लिए करीब 120 से 130 प्रति किलो की दर से बीज खरीदा था। बारिश अच्छी होने से बेहतर फसल की उम्मीद भी जगी थी।
लेकिन, इतनी बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। इससे उनके सामने बैंकों से लिया गया ऋण चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है। एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारियों को मौका मुआयना कर क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए गये हैं। फसलों के नुकसान की रिर्पोट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
जरा इसे भी पढ़ें
झंडा मेले में हादसा, आरोहण के दौरान टूटा ध्वज दंड
कर्मचारियों को पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया
उत्तराखंड में एक साल में 547 बलात्कार 186 हत्या के अपराध