जैस-ए-मोहम्मद ने दी इस स्टेशन को उड़ाने की धमकी

हावडा। हावडा के डीआरएम को एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा हुआ था कि हावडा स्टेशन को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा पत्र जैस-ए-मोहम्मद की ओर से लिखा गया था। इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद हावडा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को हावडा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी थी। स्निफर डाॅग से स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही है।

संदेहजनक किसी भी वस्तु के मिलने पर तुरंत उसकी तलाशी ली जा रही है। जांच मशीन से स्टेशन के आठ मुख्य प्रवेश द्वारों पर स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों के सामानों की तलाशी की जा रही है। मेटल डिटेक्टर की तलाशी के बाद ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही स्टेशन के तीन आरपीएपफ गेट पर भी कडी निगरानी रखी जा रही है। साधारणतः लोकल ट्रेनों के यात्री जल्दी में हावडा मैदान पहुंचने के लिए आरपीएपफ के गेट का इस्तेमाल करते हैं। यहां से भी किसी के निकलने पर पाबंदी लगी दी गयी है। चिट्टठी में मांग के अनुसार रुपये नहीं भेजने पर हावडा स्टेशन सहित बडे स्टेशनों में विस्फोट की धमकी दी गई है।