Havoc of rain in uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर ( Havoc of rain in uttarakhand ) जारी है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में रविवार को चैथे दिन भी अवरुद्ध रहा। प्रशासन की टीम हाईवे को सुचारु करने की कोशिश में है लेकिन चट्टान से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे को खुलने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है।
वहीं पुलिस के जवान पैदल जाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं। उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी डोलिया मंदिर और जामू नर्सरी के समीप भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
यमुनोत्री क्षेत्र सहित यमुना घाटी में भी रातभर बारिश होती रही। इसके चलते यमुनोत्री हाईवे डबरकोट और खरादी के पास रात से ही अवरुद्व था। सुबह नौ बजे हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटो में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है। चमक और गरज के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। दिन में दो से तीन दौर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
वोटर सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ
कोश्यारी बने महाराष्ट्र के राज्यपाल
डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के कार्यों में हिलाहवाली पर ईओ को चेतावनी