अगले 24 घंटो में फिर ओले और बारिश की चेतावनी

Hail and rain warning
प्रतिकात्मक फोटो
Hail and rain warning

देहरादून। Hail and rain warning  उत्तराखण्ड के पांच पर्वतीय जिलों में शनिवार को मौसम फिर से बदलने के संकेत मिल रहा। मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है। राजधानी सहित कई क्षेत्र में रात से ही बादल छाने की उम्मीद है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादा ओले गिर सकते हैं। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं।

मतदान के दौरान बृहस्पतिवार को तेज धूप और गर्मी ने लोगों को जमकर परेशान किया। प्रदेश में कम मतदान प्रतिशत के लिए मौसम को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। दोपहर 12 बजे के बाद राजधानी दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया।

राजधानी दून में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, पंतनगर में 35.5, मुक्तेश्वर में 25 और नई टिहरी में 24.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

जरा इसे भी पढ़ें