नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि वह पटना में गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपने संदेश में कहा, गुरू गोबिंद सिंह का पूरा जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित था और वह सत्य, न्याय और दया के मूल्यों के लिए लड़ते रहे। उन्होंने कहा, गुरू गोबिंद सिंह का अदम्य साहस, ज्ञान और उनकी बहादुरी हर भारतीय के मन और हृदय में बसी है। दसवें गुरू गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर पटना में तख्त हरिमंदर साहेब में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी स्थान पर गुरू गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्घ्द्र मोदी प्रकाश पर्व समारोह में भाग लेने के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं।