लॉस एंजिल्स। हिंदू धर्म और बौद्ध का एक प्राचीन आध्यात्मिक प्रक्रिया समझी जाने वाली कसरत ‘योग’ अब दुनिया भर के लोगों में खासी लोकप्रिय हो चुकी है।
अमेरिका में शुरू हुआ है एक ऐसे अद्वितीय योग क्लब जहां कक्षाएं लेने के लिए हर उम्र के लोगों का तांता लग गया है, जिसकी वजह यहां बड़ी संख्या में छोटी बकरियों की उपस्थिति है।
‘गोट योग’ नामक इस क्लब में योग सीखने के लिए उत्सुक लोगों ‘नमस्ते’ कहना जानने के साथ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक आराम मिलता है और दर्जन की संख्या में मौजूद बकरियों की अटखेलयों से मनोरंजन भी होते हैं।
गौरतलब है कि योग दिल, दिमाग और शरीर तीनों के लिए वर्जिस करार दिया जाता है, हिंदू धर्म और बौद्ध का एक प्राचीन आध्यात्मिक प्रक्रिया समझी जाने वाली इस अभ्यास को अब दुनिया भर के लोगों में खासी लोकप्रिय हो चुकी है। लेकिन अमेरिका इस योग क्लब में बकरियों की शुरूआत की आखिर क्या वजह है? देश के खेतों में छोटी पीढ़ी नाईजीरियन और वेस्ट अफ्रीकी बकरियों को आखिर क्यों खुला छोड़ दिया गया? इस संबंध में इस क्लब में योग के लिए आने वाले लोग कुछ यूं अपना विचार व्यक्त करते हैं।
लॉस एंजिल्स के एक उपनगर में अपनी पहली गोट योग कक्षा में भाग लेने वाली 53 वर्षीय इब्राहीमी कहती हैं कि ‘पहले-पहले यह अनुभव उनके लिए कुछ बुरा था क्योंकि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि बकरियां उनकी कमर पर चढ़ जाएंगी’। इब्राहीम के अनुसार ‘लेकिन जब आप इस माहौल को महसूस करते हैं, जानवर की उपस्थिति में अपने घास फूस पर लेटे हुए हैं, सूरज चमक रहा है और पेड़, नीला आकाश अपने आसपास है तो यह सब बहुत सहज और अच्छा लगता है’। लॉस एंजिल्स में होने वाली कक्षा में बच्चों सहित 20 व्यक्ति और 15 बकरियां भागीदार थीं, जहां योग का पूरा आयोजन घासों के बीच ही किया गया था।
एक ओर जहां योग प्रशिक्षक मीरीथ लाना सभी लोगों को सांस अंदर खींचने, छोड़ने और विभिन्न कोणों से शरीर में हरकत करने के निर्देश करती हैं वहीं पृष्ठभूमि में उनकी बकरियां ‘में में’ भी जारी रहती है। यह बकरी कभी किसी की पीठ पर चढ़ते हैं तो कभी किसी के सिर बाल चबाने की कोशिश करती नजर आती हैं। योग प्रशिक्षक लाना के अनुसार ये बकरियां बहुत प्यारी और दोस्ताना स्वभाव की हैं, यह कभी-कभी लोगों के बालों पर भी जुगाली करना शुरू कर दिया है लेकिन उनके साथ योग करना बहुत दिलचस्प होता है’।
जरा इसे भी पढ़ें : दुल्हन ने मण्डप में शादी करने से किया इंकार वजह जान हंस पड़ेंगे आप
इन बकरियों के मालिक डीनियट मैक रैनलड कहती हैं कि ‘बकरियों के साथ की जाने वाली थैरेपी बहुमूल्य है’। उनका कहना था कि हमें पता नहीं था कि बकरियों के साथ योग का आइडिया कैसा रहेगा लेकिन लोगों को यह बहुत पसंद आया है और हमे बहुत सारी बकनगज हासिल कर चुके है।
जरा इसे भी पढ़ें : सिर्फ 13 डाॅलर में ठेले से खरीदी गई अंगूठी 5 करोड़ 42 लाख में बिकी
अपने पति और दोस्तों के साथ इस वर्ग में भाग लेने वाली जूडी वाटरज कहती हैं कि यह अभ्यास टेंशन से मुक्ति के लिए अच्छा स्रोत है।’ जूडी के अनुसार ‘आप इस समय बिल्कुल नाराज नहीं हो सकते जब कई सारी छोटी प्यारी बकरियां अपके इर्द गिर्द रह रही हों।
जरा इसे भी पढ़ें : मजाक उड़ाना बना वरदान किया कुछ ऐसा कि पति भी हुआ हैरान