अधिकारियों पर लगाया घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप

Give protection to scamsters

Give protection to scamsters

विकासनगर। Give protection to scamsters ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों पर घोटाले बाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद शर्मा व महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि पराग जैन नामक फर्म ठेकेदार से यू जेवीएनएल ने अनुबंध 28-05-2019 पर 9  करोड़ 30 लाख 17 हजार रूपये का कार्य कराया जो 365 दिन में पूर्ण होना था,  परंतु आश्चर्यजनक रूप से मात्र 21 दिन में यह कार्य पूर्ण होना दर्शा दिया गया।

पत्रकार वार्ता के दौरान ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के पदाधिकारी।

प्रश्न यह उठता है कि जिन अधिकारियों ने उक्त कार्य को पूर्ण करने की अवधि 1 वर्ष निश्चित की थी,  क्या उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि उक्त कार्य मात्र 21 दिन की छोटी सी समय अवधि में पूर्ण हो सकता है?

यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्य 21 दिन में पूर्ण हो सकता था तो इस हेतु 365 दिन की अवधि तय करने वाले अधिकारी क्या अनुभवहीन या ज्ञानशून्य हैं ?

कब-कब कितने-कितने यूजेवीएनएल से ली या एकमुश्त भुगतान प्राप्त किया

प्रश्न यह भी है कि क्या मात्र 21 दिन की अवधि में लगभग 20 प्रतिशत धनराशि का वेरिएशन हो सकता है और यह भी कि ठेकेदार ने उक्त कार्य हेतु रनिंग पेमेंट कब-कब कितने-कितने यूजेवीएनएल से ली या एकमुश्त भुगतान प्राप्त किया?

जिसकी मात्रा 92911 किलोग्राम प्रयुक्त हुई दर्शाई गई है कहां से क्रय  किया गया और मात्र 21 दिन में कैसे प्रयोग कर लिया गया? 

ठेकेदार पराग जैन पर यूजेवीएनएल की मेहरबानी देखिए कि अधिशासी अभियंता पशुलोक के हस्ताक्षर से एक ही अनुबंध 30-10-15 पर एक ही रकम के दो अलग-अलग कार्यों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए जो की दो अलग-अलग तिथि के दर्शाए गए हैं और ठेकेदार ने इन दोनों का प्रयोग में ठेके हासिल करने के लिए किया है।

निगम के अधिकारी दोनों प्रकरणों पर लीपापोती कर दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. एसोसिएशन दोनों प्रकरणों की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है।

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए एवं उसके साथ ही प्रथम दृष्टया दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग एसोसिएशन करती है।

जरा इसे भी पढ़ें

खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर
320 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्‍यक्ति गिरफ्तार
पंडित नेहरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग