गौलापार में जल्द बनेगा बालिका इंटर कालेजः दुमका

time witness

लालकुआं, । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा की गौलापार मे जल्द ही बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा और इसी सत्र से 11 वी कक्षा मे प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। शनिवार की प्रातरू गोलापार लक्ष्मपुर स्थित नयागांव मे विगत कई वर्षों से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय करने की मांग कर रहे लोगों की तमन्ना आज तब पूरी हुई,

जब क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का व बीईओ हरेंद्र मिश्रा ने 9वीं व 10वीं के कक्षा का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि गौलापार क्षेत्र की लम्बे समय से यह मांग रही है कि क्षेत्र में दो दो इंटर कॉलेज होने के बावजूद बालिकाओं के लिए एक भी इंटर कॉलेज की स्थापना नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि गौलापार के क्षेत्रवासियों की बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज खोलने की जो मांग है उसका प्रस्ताव पूर्व की सरकार में पास हो गया है। जिसके लिए बजट आना शेष है।

बजट आते ही दानी बंगर किशनपुर क्षेत्र मे निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल इस सत्र में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 11 वीं की कक्षा बालिकाओं के लिए शुरू कर दी जायेगी और सरकार से बजट मिलते ही इसी वर्ष बालिका इंटर कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। व अगल सत्र तक निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। जिससे बालिकाओं की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आये। इस दौरान नयागांव क्षेत्र मे खुले स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूली स्टाफ को विधायक नवीन दुम्का ने शुभकामनाएं दीं और स्कूल के शिक्षकों से इस विद्यालय को नए आयाम तक पहुंचाने की अपील भी की। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला, ग्राम प्रधान ललित आर्या, हरेंद्र बिष्ट, प्रभात बमेटा, स्कूल के प्रधानचार्य  नन्द किशोर बेलवाल, राजेंद्र तिवारी, भुवन पांडे सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।