Girl involved in murder of brother and father arrested
नाबालिग का प्रेमी पुलिस को चकमा देकर फरार
हरिद्वार। Girl involved in murder of brother and father arrested जबलपुर (मध्यप्रदेश) में पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आज जिला हॉस्पिटल के पास से हिरासत में लिया है। इस मामले में नाबालिग लड़की का प्रेमी मुकुल कुमार सिंह अभी भी फरार है। हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है।
बता दें कि जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या की गई थी। मामले में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी मुकुल कुमार सिंह वांछित चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी, इसी बीच नाबालिग लड़की को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है।
पूछताछ में नाबालिग लड़की ने (मृतक की बेटी) बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी, लेकिन प्रेमी कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया। उसने बताया कि कथित प्रेमी ने मार्च के महीने में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद प्रेमी लगभग दो महीने से उसे अपने साथ घूमा रहा था।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल के पास मुकुल कुमार सिंह नाम का एक लड़का एक लड़की के साथ खड़ा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तभी मुख्य आरोपी मुकुल कुमार सिंह फरार हो गया। उन्होंने कहा कि मामले में जबलपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। जिसके बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है। पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को सुपुर्द किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
लिव इन पार्टनर ही निकला महिला का हत्यारा
अवैध सम्बन्धों को लेकर मंगेतर ने ही की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार