टीका लगने के एक दिन बाद बच्ची की मौत

Girl dies a day after getting vaccinated

Girl dies a day after getting vaccinated

कोटद्वार। Girl dies a day after getting vaccinated कोटद्वार में डेढ़ माह की बच्ची की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को एक दिन पहले यानी बुधवार को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए एक टीका लगाया गया था और दो ड्रॉप पिलाई गई थी।

बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।घटना कोटद्वार नगर के लालपानी नाथपुर की है। यहां डेढ़ माह की बच्ची पर 11 अगस्त को उप-स्वास्थ्य केंद्र लालपानी में रूटीन टीका, पोलियो और रोटा का ड्रॉप पिलाया गया था।

इसके अलावा पेंटावेलेंट, आई रोटा वायरस वैक्सीन पीसीवी-13 का टीका लगाया गया था। टीकाकरण के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया। देर बच्ची दूध पीने के बाद सो गई। इस बीच सुबह पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

उप-स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. बड़थ्वाल ने बताया कि टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक बच्ची को ऑब्जर्वर रूम में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक विशेष डॉक्टरों का पैनल बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करेगा। उसके बाद ही बच्ची की मौत के कारणों का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

जरा इसे भी पढ़े

केंद्र सरकार ने जबरन कृषि कानूनों को किसानों के ऊपर थोपा : टिकैत
दून विश्वविद्यालय की भर्तियों पर यूकेडी ने उठाए सवाल
देवस्थानम बोर्ड भंग करने को पीएम को खून से लिखा पत्र भेजा