नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्घ्ली के गंगाराम अस्पताल में बुखार की वजह से भर्ती करवाया गया है। उन्हें वायरल बुखार हुआ था जिसके बाद उन्हें सीने में हल्का इंफेक्शन भी है। कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्त्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अस्थमा है जिसके कारण सर्दी में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है।
सोनिया मंगलवार को अपनी सामान्य जांच के लिए गंगाराम अस्पताल गई थीं जहां उनका इलाज चल रहा है। वायरल बुखार बढ़ने और इन्फेक्शन के चलते उन्हें दो दिन के लिए भर्ती कर लिया गया है। डाॅक्टरों का कहना है कि खतरे कि कोई बात नहीं है। बता दें कि सोनिया गांधी वाराणसी में कांग्रेस की रैली में बीमार होने के बाद से ही आराम कर रही हैं। उनकी तबीयत खराब होने के चलते वो हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से दूर रहीं वह संसद की कार्यवाही में भी हिस्घ्सा नहीं ले रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कांग्रेस का मोर्चा संभाला है।