मुंबई । अब तक महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाते आए मधुर भंडारकर इस बार ट्रैक बदलने जा रहे हैं। इस बार वे राजनीति पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं, जिसका नाम इंदू सरकार है। वे ये बात सापफ कर चुके हैं कि ये फिल्म 1975 में देश में इमरजेंसी लागू करने की घटनाओं पर होगी।
वैसे तो कहा जा रहा है कि अभी मधुर फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी टीम के हवाले से इस फिल्म को लेकर काफी रोचक बातें सुनी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मधुर की फिल्म का निशाना उस वक्त की कांग्रेसी सरकार और खास तौर पर गांधी परिवार रहेगा। बताया जाता है कि मधुर की फिल्म में इंदिरा गांधी और उस दौर में उनके साथ बेहद सक्रिय रहे उनके छोटे बेटे संजय गांधी पर जोरदार हमले होंगे और उनको देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चैपट करने का दोषी साबित किया जाएगा। मधुर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों में माने जाते हैं और यहां तक कहा जा रहा है कि मधुर की इस फिल्म की योजना को मोदी सरकार के बड़े नेताओं का समर्थन मिला हुआ है। मधुर अभी सिर्फ इतना कहते हैं कि वे अपनी फिल्म में उस वक्त की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करेंगे।