रिश्ते बोलने-जताने से नहीं निभाने से हैं बनते

Rahul and modi

रायबरेली। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के अन्तिम दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जनपद में चुनावी सभा की। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला। राहुल ने किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हापफ और उपज के सही दाम दिलाने के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। वहीं उन्होंने यूपी के दो करोड़ किसानों को मुआवजा नहीं देने पर भी पीएम मोदी की कड़ी आलोचना की।
राहुल ने कहा कि मोदी जी ने देश के सबसे अमीर 50 परिवारों का 01 लाख 40 हजार करोड़ रूपया माफ कर दिया, आने वाले समय में वह 06 लाख 50 हजार करेड़ रुपए भी माफ करेंगे, लेकिन यूपी के दो करोड़ किसानों की कर्जमाफी पर उन्होंने मेरे कहने के बावजूद एक शब्द नहीं बोला। राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अब प्रधानमंत्री प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की कर्जा माफी की बात कह रहे हैं, लेकिन आपको याद है कि कांग्रेस ने जब किसानों का 70 हजार करोड़ रूपए का कर्जा माफ किया था, उस समय उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार नहीं थी। राहुल ने कहा कि मोदी जी आप 15 मिनट में यूपी का कर्जा माफ कर सकते हो। उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह सौदा करने आये हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री ने बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान लाखों-करोड़ के स्पेशल पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन आज तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, कुछ न कुछ वादे करके आते हैं।
उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का भी जिक्र किया और कहा कि 2014 में इस फिल्म की तरह मोदीजी ने कहा अच्छे दिन आएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां रिश्ता बनाते हैं। बनारस गए तो कहा कि बनारस का बेटा हूं, गंगा मेरी मां हैं। उन्होंने बनारस को वादा किया था कि बनारस को मैं सापफ कर दूंगा, लेकिन बनारस अभी भी सापफ नहीं है। गंगा नदी की सफाई और भोजपुरी फिल्म सिटी की बातें पूरी नहीं हुईं। मीडिया वालों को पीएम मोदी से घबराहट होती है। मोदी जी ने कहा कि हिंदुस्तान गन्दा है, यहां बहुत कचरा रहता है, ऐसा करते हैं कि मैं अमेरिका जा रहा हूं, ओबामा से मिलने और तुम लोग झाड़ू उठाकर सपफाई कर लो। राहुल गांधी ने खुद को यूपी का गोद लिया हुआ बेटा बताने पर भी पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि रिश्ते बोलने या जताने से नहीं बल्कि निभाने से बनते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिना सोचे-समझे काम करते हैं और उनके राज में आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे सीनियर नेताओं के पास कोई काम ही नहीं बचा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक बार फिर भरोसा जताया कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन सत्ता में आएगा। उनके मुताबिक यूपी में भाईचारे की सरकार होगी और राज्य को मोदी की जरुरत नहीं है। राहुल ने कांग्रेसियों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूरा सहयोग करने की भी अपील की ताकि गठबंधन 25-300 सीटें जीत सके। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबन्दी को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री कहते हैं, माताओं बहनों एक नया आइडिया आया है, आपके घर में जो पैसा है और आपने जो बचत की है अब मैं उसको कागज में बदलना चाहता हूं, जाओ बैंक के सामने खड़े हो जाओ। उन्होंने विजय माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी खिलाई।
राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी ने 6 लाख करोड़ रुपया अमीरों को दे रखा है, अगर ये पैसा गरीबों और किसानों को दिया होता तो क्या यूपी पैरों पर खड़ा नहीं होता? उन्होंने कहा, मोदी जी मेक इन इण्डिया की बात करते हैं लेकिन पफोन मेड इन चाइना इस्तेमाल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री पूरा का पूरा पैसा 50 परिवारों को देते हैं। अखिलेश और हमारी सरकार आएगी तो हम बाराबंकी का पिपरमिंट, इलाहाबाद का अमरूद, लखनऊ का आम इन सबके लिए पैसा आपको देंगे, 50 परिवारों को नहीं। मोदी गरीबों को नहीं विजय माल्या जैसे चोर को पैसे देते हैं। उन्होंने कहा, सपा-कांग्रेस को वोट दीजिए युवा, महिला और किसानों की सरकार आएगी। एक दिन ऐसा आएगा जब रायबरेली का युवा पफोन देखेगा जिस पर लिखा होगा ‘मेड इन रायबरेली’।