एफआरआई परिसर में सिलेण्डर भरवाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

FRI Lockdown Second day

FRI Lockdown Second day

देहरादून। FRI Lockdown Second day एफआरआई परिसर को लॉकडाउन करने के दूसरे दिन आज  लोगों की खासी संख्या में भीड़ सिलेण्डर भरवाने के लिए लाइनों में खड़ी नजर आयी।

प्रशासन द्वारा एफआरआई परिसर में लाकडाउन का निर्णय तीन प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद लिया गया था।

एफआरआई स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप फैल गया था। जिसके बाद बीते रोज जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि एफआरआई परिसर को लाकडाउन किया जाये।

यूं तो परिसर में बाहर से आने वालों का प्रवेश पहले ही बंद कर दिया गया था।  लाकडाउन के बाद लोगों को परिसर से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गयी है साथ ही परिसर को सेनिटाइज करने का भी काम शुरू हो चुका है।

इस अफरा तफरी के माहौल में आज सुबह से ही परिसर में रहने वाले  लोंगो की भीड़ गेट पर गैस सिलेण्डर भरवाने के लिए नजर आयी है। जिससे पता चलता है कि लोगों में कोरोना को लेकर कितनी संजीदगी है और वह लाकडाउन को पूरा समर्थन दे रहे है।

जरा इसे भी पढ़ें

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को देगा ट्रेनिंग
ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की अपील
जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील