Free specialist health camp organized at Raj Bhavan
देहरादून। Free specialist health camp organized at Raj Bhavan राजभवन उत्तराखंड में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राज्यपाल ले. ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर में राजभवन परिसर, मुख्यमंत्री आवास परिसर और सर्किट हाउस एनेक्सी में तैनात एवं निवासरत अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया गया। शिविर में कुल 267 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ लिया गया।
शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं लाभार्थियों का विवरण निम्नलिखित है
- रक्तदान – 10
- ई रक्तकोष पंजीकरण- 26
- मधुमेह जांच – 160
- रक्त जांच –
- फिजिशियन- 150
- सामान्य ओपीडी-132
- हृदय रोग विशेषज्ञ- 18
- ई.सी.जी. – 25
- सर्जरी- 08
- नाक-कान-गला- 54
- हड्डी रोग जांच – 87
- स्त्री रोग जांच- 25
- नेत्र जांच-66
- चर्म रोग जांच- 38
- मनोरोग जांच- 02
- बाल रोग जांच- 18
शिविर में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा, स्वास्थ्य निदेशक डॉ शिखा जंगपांगी, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ अजय आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ गीता जैन, चिकित्सा अधीक्षक दून मेडिकल कॉलेज डॉ आर एस बिष्ट, राज भवन चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. सिंह, शिविर के नोडल अधिकारी डॉ बिमलेश जोशी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह, डॉ एन एस बिष्ट, डॉ प्रांजलि थापा सहित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ साहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हो पायेगी सर्वाइकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच
जन सहभागिता से ही बनेगा तंबाकू मुक्त समाज : डॉ मनोज कुमार शर्मा
देहरादून में लिंगानुपात में सुधार कार्यशाला का आयोजन