कुवैत भेजने के नाम पर पांच लोगों से धोखाधड़ी

Fraud in the name of sending to kuwait

Fraud in the name of sending to kuwait

रुद्रपुर। Fraud in the name of sending to kuwait कुवैत भेजने के नाम पर रुद्रपुर की एक एजेंसी का मालिक बलिया निवासी पांच युवकों से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के लिए गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे युवक टिकट के लिए एजेंसी पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला।

साथ ही संबंधित व्यक्ति का फोन भी बंद बता रहा है। ऐसे में पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम रसड़ा, बलिया निवासी मंजीत चौहान पुत्र बच्चू चौहान ने बताया कि उसके साथ चार अन्य साथी चितरंजन पुत्र बजरंगी, संजय पुष्पक, आजाद चैहान व चंद्रशेखर निवासी नगरा, बलिया ने कुवैत जाने की योजना बनाई।

बताया कि आजाद व चंद्रशेखर पहले भी कुवैत से कमाई कर वापस आ चुके हैं। करीब एक माह पहले उनकी जान-पहचान रुद्रपुर के एक युवक से हुई। जिसकी माडल कालोनी में वीजा एंड पासपोर्ट की एजेंसी है। पांचों ने कुवैत जाने के लिए आनलाइन युवक के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। जिसके बाद उसने 14 तारीख को दिल्ली से कुवैत की फ्लाइट का टिकट बुक किया।

बुधवार को मंजीत अपने चारों साथियों संग सुहेलदेव एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए चला, लेकिन आरोपित एजेंसी वाले युवक ने उनसे दिल्ली न जाकर कार्यालय रुद्रपुर आने को कहा। बरेली ट्रेन से उतने के बाद वह रुद्रपुर पहुंचे। यहां माडल कालोनी पहुंचे तो कार्यालय पर ताला लटका मिला।

आस-पास पूछताछ करने पर भी कोई पता नहीं चला। फोन किया तो बंद बताया। इससे उनके होश उड़ गए। मंजीत ने बताया कि प्रत्येक से 30 हजार रुपये लिए गये हैं। एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये भेजा था। बताया कि पासपोर्ट भी उस व्यक्ति के पास है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

जरा इसे भी पढ़े

8 साल की बच्ची के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
सैक्स रैकेट का खुलासा, आठ गिरफ्तार
कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भूमि कब्जाने का एक बार फिर प्रयास, धारा 144 खुला उलंघन