Four injured were airlifted
चमोली। Four injured were airlifted थराली तहसील मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर चेपडों गांव के बाजार में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। चेपडों बाजार पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। थराली से चेपडों बाजार के बीच की सड़कें भी खत्म हो चुकी हैं। इसीलिए रेस्क्यू टीम को भी यहां पहुंचने में समय लगा। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले इलाके में हेलीपैड बनाया, ताकि घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा जा सके।
चेपडों बाजार में एक व्यक्ति भी मलबे में दबा है, जिसकी खोजबीन में सर्च ऑपरेशन चालू है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। वहीं चार घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है, बाकि दो और घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा जाएगा।
इसके अलावा थराली तहसील मुख्यालय के मुख्य बाजार में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। यहां कई दुकानों के अंदर मलवा घुस गया है। चार से पांच गाड़ियों भी मलबे में दबी पड़ी हैं। इन दोनों जगहों के अलावा आसपास के कई और इलाकों में भी इस तरह के हालात बने हुए हैं।
थराली और चेपडों बाजार में आपदा की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन राहत व बचाव के कार्यों में जुट गया था। रेस्क्यू टीम को सबसे ज्यादा चुनौती का सामना चेपडों बाजार पहुंचने में करना पड़ा। क्योंकि थराली से चेपडों बाजार के बीच करीब पांच किमी लंबा सड़क मार्ग जगह-जगह से टूटा हुआ है। इसीलिए इन इलाकों में पहुंचने रेस्क्यू टीम का काफी समय लगा।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराकाशी के धराली के बाद अब चमोली के थराली में आपदा
72 घंटे में मिले आर्थिक सहायता, किसी भी प्रकार देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सीएम धामी
आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सरकार विफल : हरक