हाईवे पर लूट करने के चार आरोपी गिरफ्तार

Four accused arrested for highway robbery

हरिद्वार। Four accused arrested for highway robbery हाईवे पर हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूट गया सामान व लूट में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है। लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का दोस्त ही है जिसने पैसों के लालच में अपने साथियों सहित इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार बीते दो अक्टूबर को कृष्णानगर रूडकी निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में तहरीर देकर बताया गया था कि 30 सितम्बर को वह कम्पनी में डयूटी समाप्त करने के बाद जब अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से कोर इंजिनियरिंग कालेज से कलियर रोड रहमतपुर फलाईअवर से निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए ईट के भटटे गांव बाजूहेडी के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात लडको ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर गाली गालौच करते हुए मारपीट की और फिर ऐप्पल आईफोन 15, सोने की चेन व अंगुठी और उसके दोस्त से उसका मोबाईल व कुछ रूपये छीनकर लिये गये है।

मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस दौरान विशांत सैनी के दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आई। इस पर पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर निर्माणाधीन 6 लाईन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार लोगों को लूटी हुई सम्पत्ति व लूट में प्रयोग किये गये तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में एक आरोपी अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मेहवडखुर्द नॉगल थाना पिरान कलियर ने बताया कि वह और विशांत सैनी दोनों एक साथ पंतजली में काम करते थे जहां से अंकुर की नौकरी छूट गयी थी। उसे पता था कि विशांत गले में सोने चेन व हाथ में सोने की अंगुठी पहनता है और मंहगा मोबाईल फोन रखता है।

इस वजह से अंकुर ने सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर को वारदात में शामिल हो मुनाफा कमाने का लालच दे अन्य साथियों कन्हैया सैनी पुत्र लोकेष सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर व मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी पिरान कलियर के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने चारों लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित ने पुलिस और आप नेता पर लगाया लाखों की लूट का आरोप
जन सेवा केंद्र लूट मामले में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरे की तलाश
लूट के लिए डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या