मुख्यमंत्री ने किया रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास

Foundation stone of railway over bridge
भंडारीबाग में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करते सीएम।

Foundation stone of railway over bridge

देहरादून। Foundation stone of railway over bridge मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज क भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे।

भण्डारी बाग में बनने वाला यह आरओबी रेस्ट कैम्प, भण्डारी बाग, कारगी चैक एवं महन्त इंन्द्रेश अस्पताल को जोड़ेगा। लगभग 43.16 करोड़ की लागत के इस आरओबी की कुल लम्बाई 779 मीटर होगी। जिसका निर्माण कार्य 02 वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसका मुख्य स्पान 72 मीटर है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस आरओबी की मांग बहुत लंबे समय से चल रही थी। यह आरओबी जल्द बनकर तैयार होगा। पिछले पौने चार साल में सड़को एवं पुलों के निर्माण में बहुत तेजी से कार्य हुए। अधिकांश निर्माण कार्य समय से पूर्व पूर्ण किये गये।

इस आरओबी के बनने से देहरादून की जनता एवं पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 630 करोड़ रूपये सडको के सौन्दर्यीकरण के लिए दिये गये। जो पिछले वर्षों की अपेक्षा तीन गुना से अधिक है। सडको का चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है।

शहर में वाहनों के लोड को कम करने के प्रयास किये जा रहे : CM Trivendra

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शहर में वाहनों के लोड को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए बाईपास मार्गों के निर्माण की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। नियो मेट्रों पर भी कार्य चल रहा है। आने वाले 5-7 सालों में नियो मेट्रो की सुविधा लोगों को मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

सडक, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। सभी 14 लाख 60 हजार घरों में यह सुविधा दी जा रही है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 06 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

शहरी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। भारत सरकार ने भी जल जीवन मिशन के तहत इसके लिए शहरी क्षेत्र में बजट का प्राविधान किया है। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अनिल गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

टॉक शो इंडी है हम-सीजन 2 को होस्ट करेंगी सिंगर तुलसी
गंगा कयाक फेस्टिवल 17 से 19 फरवरी तक
अभिभावकों ने लगाया स्कूलों पर जबरन फीस वसूली का आरोप