यूटिलिटी वाहन फोर्ड फ्रीस्टाइल लांच

Ford Freestyle
फोर्ड फ्रीस्टाइल लांचिंग के मौके पर।
यूटिलिटी वाहन Ford Freestyle लांच

देहरादून। देहरादून में आज फोर्ड ने भारतीय ग्राहकों के लिए 509000 रु. के शुरुआती मूल्य में भारत का पहला काॅम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन, Ford Freestyle देहरादून में पेश किया। फोर्ड के इस आॅल-न्यू ग्लोबल उत्पाद में ग्राहकों के विकल्प बढ़ाने के लिए एसयूवी जैसा मजबूत डिज़ाईन, बेंचमार्क परफाॅर्मेंस, इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी एवं शानदार फ्यूल एफिशियंसी (एफई) है।

यह ब्रांड न्यू सीयूवी फ्यूल के दो विकल्पों और छः नए रंगों में चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। चकराता रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘आॅल-न्यू फोर्ड, एसयूवी जैसा वाहन पसंद करने वाले फ्रीस्टाईल युवाओं, नई पीढ़ी के लोगों तथा उभरते हुए भारतीय ग्राहकों के लिए एक कूल-न्यू कार है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘फ्रीस्टाईल ग्राहकों की इस जरूरत को पूरा करेगी और उन्हें ऐसा वाहन प्रदान करेगी, जिसमें एसयूवी की स्टाईलिंग तथा क्षमताएं उनके द्वारा उस कीमत पर मिले जो वो चाहते हैं।’’ फ्री स्टाईल में फोर्ड का आॅल-न्यू 3 सिलेंडर 1.2 ली.टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन है, जो छोटा, हल्का एवं मजबूत है और शानदार फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करता है।

Ford Freestyle में 1.5 ली. टीडीसीआई डीज़ल इंजन का विकल्प भी

स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड यह इंजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 96 पीएस का पीक पाॅवर और 120 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है, जिससे फोर्ड के मनोरंजक ड्राईव का डीएनए प्राप्त होता है। ग्राहकों को फोर्ड का भरोसेमंद 1.5 ली. टीडीसीआई डीज़ल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो श्रेणी में अग्रणी 100 पीएस का पीक पाॅवर एवं 215 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।




दोनों इंजनों को एक नए, पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो कि स्पोर्टियर, तेज और मनोरंजक ड्राईव क्षमताओं को बढ़ाता है। यह नया मैन्युअल ट्रांसमिशन 15 प्रतिशत हल्का है और एनवीएच घटाकर फ्यूल इकाॅनाॅमी बढ़ाता है। इस इंजन में इसके पूर्ववर्ती के मुकाबले 40 प्रतिशत कम गियर आॅईल की जरूरत होती है। यह ड्राईवर्स को अधिक सुगम और रिस्पाॅन्सिव गियर शिफ्ट प्रदान करता है, जिससे फ्रीस्टाईल की स्पोर्टी अपील बढ़ती है।

जरा इसे भी पढ़ें :