तीन कौशल रथ को कौशल विकास मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Flagged off three Kaushal chariot
कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्र सौरभ बहुगुणा।

Flagged off three Kaushal chariot

देहरादून। Flagged off three Kaushal chariot उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन (यूकेएसडीएम), उत्तराखण्ड सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), उत्तराखण्ड राज्य कार्यालय के तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्य में तीन कौशल रथ (मोबाइल वैन) को कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा विधान सभा से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंत्री ने कहा कि ये कौशल रथ (मोबाइल वैन) 15 दिनों में राज्य के समस्त जनपदों के 260 गांवो में जाकर विभाग की समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस प्रक्रिया में कौशल विकास योजनाओं से जुड़ने हेतु इच्छुक युवाओं का पंजीयन भी किया जायेगा|

पंजीकृत युवाओं से विभाग सम्पर्क कर उन्हें अभिरुचि एवं योग्यता के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जायेगा। इन रथो के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा आई0टी0आई0, लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण, कौशल प्रतियोगिता की जानकारी सुदूर क्षेत्र के युवाओं को प्रदान की जाएगी।

इस पहल से कौशल विकास कार्यक्रम में राज्य के युवा विशेषकर महिलाऐं, अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के माध्यम से लधु अवधि कोर्स, आई0टी0आई0 के माध्यम से दीर्धावधिक कोर्स तथा रोजगार कार्यालयों के माध्यम से कैरियर काउंसिलिंग सम्बन्धी योजनाओं के द्वारा युवाओं को दक्ष बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को कुशल एवं हुनरमंद बनाने हेतु प्रेरित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है। इस अवसर पर सेवायोजन एवं कौशल विकास सचिव विजय कुमार यादव, संयुक्त निदेशक सेवायोजन सुश्री चन्द्रकान्ता, यूएनडीपी के स्टेट हैड डा0 प्रदीप मेहता अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

उत्तराखंड क्रांति दल ने किया टीडीएस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाए : सीएम
बजट सत्र गैरसैंण में न कराना विधानसभा की अवमानना : रावत