लालकुआं । विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लालकुआं कोतवाली पुलिस पूरी सक्रिय दिखाई दे रही है। यहां कोतवाली पुलिस और पीएसी पफोर्स ने सयुंक्त रुप से नगर में फ्लैग मार्च निकाला साथ ही हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों पर को सख्त हिदायत दी। लालकुआं कोतवाल उमेद सिंह दानू के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरु होकर पूरे मुख्य बाजार में घूमते हुए वापस कोतवाली परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान उमेद सिंह दानू ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ साथ ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने के उद्देश्य नगर में फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान हाईवे किनारे अतिक्रमण करने वालों को भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए कोतवाली पुलिस और पीएसी के जवान दिन रात सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। फ्लैग मार्च करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रुप से एसएसआई टीआर बागरेठा, हल्दूचैड़ चैक चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन कंबोज, दीपक कुमार, अमित चैधरी, हरीश गुर्रानी, सुरेश कंबोज, अनिल शर्मा, सुखपाल सिंह, तरुण मेहता, सत्येंद्र राणा सहित तमाम पुलिसकर्मी और पीएसी कर्मी मौजूद थे।