वित्तमंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वे पेश किया। आर्थिक सर्वे सरकार की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा होता है। जिसे बजट के पहले सदन के सामने रखा जाता है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया। जिसमें सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी के 6.75 फीसदी से 7.5 फीसदी रखने का अनुमान लगाया है।

साथ ही ब्याज दरों में कमी जारी रहने की संभावना जताई है। मंगलवार को संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद में आए। राष्ट्रपति की आगवानी उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और लोकसभा महासचिव ने की। उसके बाद राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण दिया, जिसमें राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।