कोलकाता। प्राधनमंत्री के 500 व 1000 रूपये के नोटबंदी के खिलाफ एक फतवा जारी हुआ है जिसे लेकर भाजपा ने फतवा जारी करने वाले उस इमाम को गिरफ्तार करने की मांग की है।
गौरतलब है कि कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने एक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा है कि ‘मोदी ने नोटबंदी की वजह से देश के लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं, एवं समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मोदी समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए देश के लोगो का ठगा है। एवं कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री पद रहे हैं’’
वहीं भाजपा ने शाही इमाम के इस बयान को फतवा करार दिया है। और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की है कि उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाये। भाजपा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा बहुत निंदनीय है।