2017 में जगी नौकरियों की उम्मीद

Job

दूरसंचार क्षेत्र टेलीकाॅम सेक्टर 2017 में 19,50 लाख रोजगार आने की उम्मीद हैं और सर्विस प्रोवाइडर के आने से सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा। सरकार कि मेक इन इंडिया जैसी पहल एवं मोबाइल अर्थव्यवस्था पर रफ्तार मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार के क्षेत्रों में श्रमबल की आवश्यकता बढ़ेगी। हैंडसेट कम्पनियों में 16.6 लाख  सेवाप्रदाता कम्पनियों में 3.7 लाख है।
रिपोर्ट बताती है कि 5जी टेक्नाॅलाॅजी के साथ मूलभूत निर्माण का क्षेत्र बढ़ेगा और रोजगार की आश बढ़ेगी। दूरसंचार से जुड़ी सुविधाओं में 2020-21 तक 9.19 लाख रोजगार एवं 2021 से इस क्षेत्र में 86 लाख लोगो की जरूरत होगी। आईओटी दूरसंचार क्षेत्र की निर्माण आदि क्षेत्रो में कुशल कर्मचारियों की जरूरत होगी।