Excise officer attached to headquarters
देहरादून। Excise officer attached to headquarters सड़क सुरक्षा में दिक्कत पैदा करने वाली शराब की 6 दुकानों को स्थानांतरित करने का मामला अब जिला आबकारी अधिकारी पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में अब जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह को आबकारी मुख्यालय में अटैच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल के द्वारा को निलंबित करने की संस्तुति के बाद की गई है।
दरअसल, मार्च महीने में ही जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सड़क हादसों और जाम के लिए जिम्मेदार शराब की छह दुकानों को स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया था। प्रमुख सचिव आबकारी ने इन शराब की दुकानों को 31 जुलाई तक स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस बीच एक शराब व्यवसायी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर जिला आबकारी अधिकारी के पी सिंह ने किसी सक्षम अधिकारी से अनुमोदन लिए बिना स्टैंडिंग काउंसिल को अपनी रिपोर्ट भेज दी।
बताया गया कि इस रिपोर्ट में सड़क सुरक्षा समिति के फैसले के खिलाफ ही रिपोर्ट को तैयार कर दिया गया था। यह मामला जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के निलंबन की संस्तुति करते हुए उच्च स्तरीय जांच करने के लिए शासन को लिखित पत्र भेजा है।
जरा इसे भी पढ़े
233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
आउटर बॉक्स व शराब के लेबल छापने वाला गिरफ्तार