खूबसूरत दिखने के लिए नींद पूरी करे, नींद पूरी नही होगी तो आप बीमार नजर आएंगी, त्वचा आॅयल है तो मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी गुलाबी निखार मिलता है, एवं फटे होटे को भी खत्म करता है।
गुलाबी निखार चाहिए तो चेहरे पर सेब एवं पपीते का गूदा लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूदा अनचाहे दाग-धब्बो को दूर किया जा सकता है। सर्दियों में त्वचा के लिए मददगार है सरसो का तेल। समय कम है तो झटपट निखार के लिए चेहरे पर नींबू, हल्दी एवं बेसन का पेस्ट लगाएं, चेहरा निखरा-निखरा नजर आएगा।