ऐसे सुरक्षित करे अपना ई-मेल अकाउंट

अभी कुछ दिन पहले ही याहू के एक बिलियन अकांउट को हैक कर लिया गया था। ऐसे में ई-मेल आईडी को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है क्योंकि मेल आईडी में कई ऐसी जानकारियां होती है जिसका हैकर्स गलत उपयोग कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने ई-मेल अकांउट को सुरक्षित रखे इसके लिए आप इन तरीकों से अपने मेल आईडी को एकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। आप अपनी ई-मेल आईडी को इस प्रकार सेफ रख सकते हैं चाहें वो याहू की हो या जीमेल की।
1. जब भी ई-मेल आईडी का पासवर्ड बनाएं उसे स्ट्रांग अवश्य बनाएं। जैसे उसमें शब्द, अंक एवं स्पेशल करेक्टर जरूर उपयोग करे। जिससे आपका पासवर्ड हैक होना का खतरा न के बराबर हो जाता है।

password
2. अगर आप ई-मेल आईडी अकाउंट याहू में है तो उसे शेयर करने वाले कम्यूटर या लैपटाॅप पर सुरिक्षत तरह से ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पासवार्ड को कभी सेव न रखे।

recovery
3. ई-मेल आईडी में अकाउंट रिकवरी जानकारी को जरूर भरें। जिससे अगर कोई आप के अकाउंट के साथ छेड़-छाड़ करता है तो आपको तुरंत पता चल जाएगा। एवं आपके मोबाइल या दूसरी ई-मेल आईडी पर मैसेज आ जायेगा।

verificaton
4. आप अपने ई-मेल आईडी में 2 स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करे, जिससे अगर आपकी ई-मेल आईडी, किसी नई जगह पर लाॅगिन हो तो आपके बिना वेरिफाई किए लाॅगिन न हो पाये।
5. आप अपने ई-मेल अकाउंट पर जाकर साइन इन एक्टीविटी चेक करते रहें। जिससे आपको पता चलता रहे कि आपकी ई-मेल आईडी आपके सिवाय और किसी ने खोली है या नहीं।