कालाढूंगी । कालाढूंगी नगर क्षेत्र को पेयजल सप्लाई देने वाला एक मात्र नलकूप मोटर को फुंके हुए दिन बीत चुके है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते न तो विभाग ने टैकरों से पानी वितरण कराने की कोई नहीं व्यवस्था की है। न ही नगर पंचायत का भी पानी वितरण कराने पर कोई ध्यान नहीं है। पानी की भारी किल्लत के चलते बच्चे व महिलाओं को भी नहरों का गंदा पानी से ही गुजारा करना पड़ रहा है। नगर के विभिन्न वार्डाे के लोगों को भी नहर के इस पानी का सहारा लेने को मजबूरन है। सुबह से बच्चे नहरों से अपने सिर में पानी की गेलन रखकर लाते देखे जा सकते है।
वहीं महिलाओं को भी कपड़े धोने के लिए नहरों पर जाना पड़ रहा है लेकिन विभाग द्वारा तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नलकूप ठीक नही किया गया है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है विभाग की लापरवाही के चलते नलकूप मोटर हर दो सालों में मोटर फुंक जाना तय है। अब लोगों को अब मजबूरन नहरों का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है।
वहीं कोटाबाग से जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चैधरी ने अपने चार औकरों से कालाढूंगी नगर में तीन दिन से लगाातार पानी वितरण करा रहे है। उन्होंने पूर्व में नलकूप मोटर पफुंकने से कालाढूंगी नगर में अपने टेकरों से पानी वितरण कराया था उनका कहना है की जबतक नलकूप मोटर ठीक नहीं हो जाती वह कालाढूंगी नगर में लगातार पानी वितरण किया जाएगा। आज उनको पानी वितरण करते हुए तीन दिन हो चुके है। फिर भी जल संस्थान के अधिकारी पेयजल आपूर्ति सुचारू होने में सप्ताह भर का समय लगने की बात कर रहे हैं। कालाढूंगी नगर के सातों वार्डों व छोटी हल्द्वानी गांव में वार्ड नम्बर एक स्थित नलकूप से पेयजल आपूर्ति होती है, यह नलकूप गर्मी में हर बार फुंक जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से क्षेत्र में एक ओर नलकूप लगाने की मांग कर रह हैं।