रुद्रप्रयाग । चोपड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में लंबे समय से पेयजल संकट बना है। ग्रामीण कई किमी दूर पेयजल स्रोत से पीने के पानी के साथ ही मवेशियों के लिए पानी जुटाने को मजबूर हैं। तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपड़ा बाजार के साथ ही पाली जैखंडा, देखवलख, बड़कोटी, पाली समेत कई गांवों में विगत लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। लोगों को अधिकांश समय पानी के जुगाड़ में बीत रहा है। स्रोतों पर भी पानी की मात्रा काफी कम होने से स्टैंड पोस्टों पर पानी नहीं आ रहा है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों का पेयजल के साथ ही अपने मवेशियों को पानी जुटाने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। इन सभी स्थानों के लिए जोंदला गदेरे से पानी की आपूर्ति होती है। चोपड़ा-डुंग्री मोटरमार्ग निर्माण के चलते पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
क्षतिग्रस्त स्थानों पर प्लास्टिक के पाइप जोड़कर कामचलाऊ व्यवस्था तो की गई है, लेकिन समय से टैंक न भरने से यह पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। वहीं सेमलसारी में स्थानीय स्रोत पर बनी टंकी पर ग्रामीणों ने ताला लगाया है। पानी की किल्लत के चलते यहां से हर परिवार दो-दो बाल्टी पानी ही भरता है। प्रधान चोपड़ा रमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।