अल्मोड़ा । जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ व नेशनल हार्ट इंस्टटीयूट नई दिल्ली के सीईओ डाॅ. ओपी यादव को उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ. बीसी राॅय नेशनल अवार्ड 2016 से नवाजा गया है। उन्हें राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किया गया। एनएचआई से जुड़े महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी द्वारा डाॅ. ओपी यादव को यह पुरुष्कार चिकित्सा क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यों के लिए दिए जाने वाला देश का सर्वाेत्तम अवार्ड है।
ज्ञात हो कि डाॅ. यादव एक दशक से भी अधिक समय से दिल्ली के साथ उत्तराखंड से भी जुडे़ हैं। पूर्व में डीना चिकित्सालय और वर्तमान में सरकार के साथ वे बेस चिकित्सालय में हार्ट केयर सेंटर चला रहे हैं। इसके साथ ही उत्तरायण फांउन्डेशन नामक संस्था गठित कर उन्होंनें प्रदेश में कैंप लगाकर 6000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की और दिल्ली में अब तक इस क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों का सफल हृदय शल्य कर चुके हैं। उनको यह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र से राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, शेखर लखचैरा, बद्री प्रसाद अग्रवाल, प्रो. हामीद, दीप जोशी, महिपाल पिलखवाल, देव सिंह पिलख्वाल, पुष्कर बिष्ट, दिनेश पिलख्वाल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।