Doors of Lord Badrinath opened
देहरादून। Doors of Lord Badrinath opened शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में तड़के चार बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए।
अब छह माह तक भगवान बदरीश की पूजा अर्चना यहीं होगी। धाम खुलने के बाद सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने बताया कि सुबह नौ बजे बदरीनाथ की पहली पूजा की गई।
ये पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई। यह पूजा कोरोना से संसार को मुक्त कराने और भारत की सम्पन्नता के लिए की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के वक्त केवल बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े 11 लोग ही शामिल हुए।
वहीं धाम में कुल 28 लोग मौजूद थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कपाट खुलते वक्त धाम में श्रद्धालु नहीं थे। बदरीनाथ धाम को 10 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें
तीसरी श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची हरिद्वार
तीन और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीजों की संख्या हुई 75
आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद पोस्ट ऑफिस में श्रमिकों की भीड़