जानिए कुत्ते टांग उठाकर सुसु क्यों करते हैं

Dog

हर जानवरों की अपनी एक खास आदत होती है ऐसे ही अगर हम बात करे कुत्तों कि तो अक्सर आपने देखा होगा कि कैसे कुत्ते अक्सर किसी पेड़ के तने या गाड़ियों के टायर पर टांग उठाकर पेशाब कर देते हैं। तो क्या आपको पता है कि कुत्ते एक टांग उठाकर टायर या पेड़ के पास जाकर ऐसा क्यों करते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये वीडियो ये मॉडल बिना कपड़े पहने कैसे घूमी पुरे मॉल में

कुत्ते अपनी नाक की ऊंचाई के बराबर पर ही सुसु करते हैं, ताकि उनके विपरीत लिंग का कुत्ता या कुत्ती आकर उससे सूंघ सके। इस तरह के कार्य से वह अपनी गंध विपरीत लिंग वाले कुत्तों के लिए छोड़ देते हैं, ताकि आगे वो उस कुत्ते से आकर्षित होकर सम्बन्ध बना सके।
जरा इसे भी पढ़ें : वह जगह जहां लोग मरने वाले अपने रिश्तेदारों का सूप बनाकर पी जाते हैं

साथ ही वह दूसरे कुत्तों को अपना क्षेत्र बताते हैं। बस यही कारण है कुत्तों के टांग उठाकर टायर या पेड़ पर सुसु करने का। कुत्तों को कितना ही बड़ी जगह ही क्यो न मिल जाये, वह सुसु टायर या पेड़ों पर ही करते हैं। कभी-कभी उन्हें दीवारों या पिलर्स पर ही सुसु करते देखा गया है, जिसके पीछे भी एक कारण है।
जरा इसे भी पढ़ें : घर से कॉकरोच और मच्छर पूरी तरह से खत्म करने का कुदरती नुस्खा