Do not vote for those who distribute intoxication
देहरादून | Do not vote for those who distribute intoxication मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखण्ड और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून जनपद के एसजीआरआर पब्लिक स्कूल नेहरुग्राम में “युवा संवाद”कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के द्वारा प्रारम्भ हुआ जिसमे उन्होंने राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, समाज में बच्चों में फ़ैल रही नशाखोरी, माता-पिता के प्रति आज के युवाओं का कर्तब्य और देश की सुरक्षा में लगे जवान के प्रति सम्मान|
देश की ज्वलंत समस्याओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, सुशासन, कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा संस्कृति और सभ्यता के बिषयों पर अपने विचार रखे तथा युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे राजनेताओं का बहिष्कार करने चाहिए जो चुनावों के दौरान नशा ओर भ्रस्टाचार को बढ़ावा देते है।
युवाओं ने पलायन पर गंभीर चिंता को व्यक्त
युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भी संवाद से जुड़े विषय पर अपने अपने विचार रखे ओर नशाखोरी के खिलाफ समाज को जागरुक करने का संकल्प लिया। कुछ युवाओं ने पलायन पर गंभीर चिंता को व्यक्त की तो कुछ ने संस्कृति , सभ्यता और संस्कारों को बचाने की बात कही, युवाओं ने देश की वर्तमान समय में चल रहे ज्वलंत बिषयों पर युवा संवाद में निर्भीकता से अपनी राय रखी।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले विशिष्ठ छात्रों को समिति के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश जोशी ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों को सराहा तथा युवाओं के लिए इस तरह के जागरूकता परक कार्यक्रमों को अति आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में शशि नवानी, गीता सती, राजपाल, वरखा जोशी,बबिता कनवाल सहित कई अध्यापकों ने उपरोक्त
विषय में अपने विचार रखे। “युवा संवाद” में अपूर्वा पंवार, रिया गुसाईं,प्रियंका चमोली,अनिरुद्ध, शिवानी लखेडा, प्रिया पुरोहित,सूरज रावत, आदित्या भंडारी, हिमांशी खेत्री सहित कई छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी राय रखी| इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 1100 से भी अधिक बच्चों ने व्यशनमुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें