अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि वर्तमान में तकनीकी एवं संचार का समय है विद्यार्थियों को 3जी अनुसार अपने आप को ढालना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी लक्ष्य वे निर्धारित करें उसके लिए अभी से कठोर परिश्रम करें।जिलाधिकारी ने कहा कि एक सफल जीवनस्तर के लिए अनुशासन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है अतः जिस क्षेत्र में भी छात्र-छात्रायें अपना लक्ष्य निर्धारित करें वहाॅ अनुशासित रहे।
कार्यक्रम में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज की व्यस्त जीवन शैली से अपने बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें और उन्हें विश्वास में लें। बदलते दौर में उन्हें बुरी आदतो से बचाना चाहिए साथ ही आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मीणा ने विद्यालय की वार्षिकी आख्या सहित विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अनेक प्रतिभाओं के पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन किया है।
वार्षिकात्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गढ़वाली नृत्य पर जिलाधिकारी ने प्रभावित होकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एक हजार रू0 का पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी एस0 के0 प्रजापति, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, मुख्य कोषाधिकारी विक्रम सिंह जतंवाल, एस0एस0बी0 के सहायक सेनानायक जी0जी0 पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, अर्थ एवं संख्याधिकारी जे0एस0 कालाकोटी, केन्द्रीय विद्यालय की अध्यापिका तारा कन्नौजिया, श्रीमती विमलेश, पी0एम0 सिंह, सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद नाजीर एवं अंजुम दास ने संयुक्त रूप से किया।